इंदौर 10 मई 2020

कल निगम के कर्मचारी को पीथमपुर से शराब और सब्जी लाते हुए पुलिस ने पकड़ा । बताया जाता है कि इन दिनों नगर निगम की टीशर्ट और जैकेट कार्ड का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। बताया जाता है कि परिवार में एक निगम कर्मचारी है तो उसकी टी शर्ट जैकेट पहनकर पूरा परिवार बाहर घूम आता है। यहां तक कि जिन कर्मचारियों की इन दिनों ड्यूटी नहीं लगी है वे भी ऐसी निगम की टीशर्ट और जैकेट पहनकर शहर में घूमते नजर आते हैं।