इंदौर 10 मई 2020

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर जरुरतमंद बहनों को राशन व्यवस्था करते हुए समाजसेवी मोहन सेंगर जी कहते है कि
अगर इरादे मजबूत और नेक है तो परिस्थितयां कैसी भी हो जीत आपकी ही होगी,बस आप अपना मनोबल मजबूत और धैर्य बनाये रखे, समाजसेवी मोहन सेंगर जी इस विकट परिस्थितयो में निरंतर समाज सेवा में लगे हुए है,जो लोगों की मदद के साथ उनका हौसला भी बढ़ाते है,उनका कहना है कि जब तक आप खुद नही हार मानते तब तक दुनिया की कोई ताक़त आपको हरा नही सकती,घर मे रहे सुराक्षित रहे,शाशन प्रशाशन के दिये गए निर्देशों का पालन करे,इस संकट की घड़ी में जनप्रतिनिधि,पुलिस,डॉक्टर,सफ़ाई कर्मी,नर्स,और जो भी संस्था या समाजसेवी जन अपना अमूल्य योगदान देकर लगातार कोरोना को हराने के प्रयासः कर रहे है,हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए,उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करे ये हम सबका कर्तव्य है,