
बहुत काम की है WhatsApp Voice Note की सीक्रेट ट्रिक.
वॉट्सऐप के Voice Message सुनने की एक बेहतरीन ट्रिक है, जिसकी मदद से आराम से बिना इयरफोन के भी सुन सकते हैं…
दरअसल वॉट्सऐप के Voice Message सुनने की एक बेहतरीन ट्रिक है, जिसकी मदद से आराम से बिना इयरफोन के भी और बिना किसी को सुनाएं पब्लिक में भी मैसेज को सुना जा सकता है. ये आप कैसे कर सकते हैं और कितना आसान है ये आईए जानते हैं…
(ये भी पढ़ें- बिना Password के भी इस्तेमाल कर सकते हैं किसी का भी Wifi, ये है आसान तरीका)
इसके लिए न ही आपको वॉट्सऐप को अपडेट करने की ज़रूरत होगी न ही इसके लिए आपको किसी खास फीचर को ऑन करना होगा बल्कि इसके लिए एक बहुत ही आसान सा तरीका है.>>जब भी आपको कोई ऑडियो फाइल रिसीव होती है तो आपको सिर्फ इतना करना है कि ऑडियो फाइल पर प्ले बटन पर टैप करके फोन के ईयरपीस को कान से लगाना है जैसे कि आप कॉल करते वक्त करते हैं.
>>ऐसा करते ही आपको फोन के स्पीकर के बजाय earpiece से ऑडियो सुनाई देने लगेगा.
>>ऐसा करके आप शॉर्ट में ऑडियो मैसेज भेजकर बात भी कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- धांसू ट्रिक! इस एक फोल्डर को डिलीट करने से डबल हो जाएगी आपके फोन की स्पीड)
WhatsApp ने जोड़ा नया फीचर
वॉट्सऐप ने हाल ही में ग्रुप कॉलिंग में बड़ा बदलाव किया है. लॉकडाउन के दौरान लोग एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि वॉट्सऐप ने अपने ग्रुप कॉल के लिए 4 से ज़्यादा लोगों को ऐड करने का फीचर डेवलप किया है. वॉट्सऐप ग्रुप वॉयस कॉल या ग्रुप वीडियो कॉलमें पार्टिसिपेंट की लिस्ट बढ़ा रहा है.
बताया गया कि इस पर जहां पहले सिर्फ ग्रुप कॉलिंग में सिर्फ 4 लोग ऐड किए जा सकते थे, वहीं अब वॉट्सऐप पर ग्रुप में अब 8 लोग एक साथ बात कर सकेंगे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 5:01 PM IST