इंदौर 9 मई 2020

कोरोना lockdawn के चलते शहर कि गरीब व मध्यवर्गीय जनता के जो मार्मिक हालात बने हुए है जिससे विभिन्न संस्थान व समाजसेवी बढ़ चढ़कर लोगो की हर संभव मदद कर रहै है ऐसी इस्तिथी में क्षेत्रीय लोगों की मुसीबतों में हर वक़्त पहरेदार बनने वाले क्षेत्रीय दूधवाले पार्षद व समाजसेवी राजेश चौहान बेहिचक विरोधियों के छक्के छुडाते हुए बिना किसी डर से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का सहयोग लेकर दिनभर तपती धूप से शाम तक पूरे क्षेत्र को स्वयं खड़े होकर क्षेत्रीय लोगों की राशन भोजन की हर सम्भव मदद कर रहे है आइये बात करते है पार्षद राजेश चौहान से !