इंदौर 08 मई 2020
इंदौर में मोतों का आंकड़ा पंहुचा 86 कुल पोजेटिब 1727 कोरोना अपडेट लेटेस्ट 7 .0 5 .20 महात्मा गांधी मेडिकल कालेज के अनुसार नए पॉजिटिव 28 कुल पॉजिटिव 1727 वही कुल मृत्यु 86 डिस्चार्ज 663 कुल सैम्पल 11337 आज टेस्ट किये सेम्पल की संख्या 372 गोकुलदास अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई रुप से रद्द,सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने की पुष्टि,6 घंटे में 6 मौतों के बाद की कार्रवाई,अस्पताल नए मरीज नहीं कर पाएगा भर्ती,अस्पताल प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग से नहीं किया संपर्क,अस्पताल में कुल 13 मरीज भर्ती,आईसीयू में एक मरीज और 12 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती