
ग्राहकों को खास ऑफर Airtel Thanks App के ज़रिए मिलेगा.
एयरटेल थैंक्स ऐप के ग्राहकों को Zee5 के प्रोग्राम और फिल्मों को देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देनी होगा.
इस बारे में एक बयान जारी किया गया है, जिसके मुताबिक एयरटेल थैंक्स ऐप के ग्राहकों को Zee5 के प्रोग्राम और फिल्मों को देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देनी होगा.
जानकारी के लिए बता दें वैसे Zee5 सा सब्सक्रिप्शन लेने के लिए ग्राहकों को 1 साल के लिए 999 रुपये, 6 महीने के लिए 599 रुपये और 1 महीने के लिए 99 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन ग्राहकों को 4 मई 2020 से 12 जुलाई 2020 तक इसकी सुविधा फ्री में मिलेगी.एक अलग बयान जारी कर एयरटेल ने बताया कि सभी एयरटेल थैंक्स के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें Zee5 के प्रीमियम कंटेंट का फ्री अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा. ये पार्टनरशिप का हिस्सा है. ये सीमित ऑफर कुछ समय के लिए है. प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक ऐप को डाउनलोड कर सकते है.
लॉकडाउन के दौरान डेटा की खपत में इजाफा हुआ है. डेटा की मांग करीब 20 फीसदी बढ़ गई है. इंडस्ट्री का अनुमान है कि गेमिंग कंटेंट सहित एंटरटेनमेंट ऐप में करीब 200 फीसदी का उछाल आया है. भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शाश्वत शर्मा ने कहा, ‘हम Zee के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं. अब हमारे ग्राहकों को उसका हाई क्वालिटी प्रीमियम वीडियो कंटेंट मिल सकेगा. ये ग्राहकों को ‘थैंक्स रिवार्ड’ के हिस्से के तौर पर मिलेगा.’
Airtel Xtreme पर आया 50% उछाल
भारती एयरटेल के डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म एक्सस्ट्रीम (Xstreme) पर वीडियो कटेंट की स्ट्रीमिंग में लॉकडाउन के दौरान 50 फीसदी की वृद्धि हुई है. कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं. ऐसे में मन बहलाने के लिए लोग या तो टेलीविजन या स्ट्रीमिंग सेवाओं का सहारा ले रहे हैं.
First published: May 7, 2020, 2:54 PM IST