इंदौर 07 मई 2020

महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज द्वारा कल रात 12 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जबकि 538 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव रही। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया के अनुसार अब तक 10965 सैंपल की जांच की गई है। जिनमें से अब तक जिले में 1699 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 83 लोगों की मृत्यु हुई है। वही पूर्व में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार से स्वस्थ हुए 104 लोगों को कल विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इस तरह अब तक जिले में 595 लोगों को कोरोना के उपचार के पश्चात विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वर्तमान में जिले में 1021 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। इसी तरह जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारनटाईन सेंटरों से अब तक 1780 लोगों को कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं प्लाजमा थेरेपी के प्रयोग के बारे में डॉक्टर जड़िया ने बताया कि इस थेरेपी के प्रयोग से दो मरीज सकुशल कल डिस्चार्ज हो गए हैं यह थेरेपी एक मान्य थेरेपी है और इसका उपयोग कई जगह पर किया जा रहा है शेष मेडिकल में इसका उपयोग किया जा रहा है साथ ही जल्दी ही मेडिकल कॉलेज में भी इसका प्रयोग शुरू किया जाएगा जिस तरह से इन दो पॉजिटिव मरीजों को इस थेरेपी का लाभ मिला है हमें उम्मीद है कि आगे भी मरीजों के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी और वह स्वस्थ हो जाएंगे ।