इंदौर 07 मई 2020
पत्रकार अभिषेक रघुवंशो अपने मित्र के साथ वकील के यहाँ जा रहे थे तभी स्नेहलतागंज में मनोज मिश्रा व निर्मल मित्तल उर्फ छोटू ने अभिषेक को देखकर गालिया देना शुरू कर दी व कहा कि बोहोत खबर छापता है न तुझे आज बताता हूं जिसके बाद पत्रकार के साथ गाली गलौच कर हमले की कोशिश की जिसके बाद पत्रकार ने अपने आप को गाड़ी में बंद कर अपनी जान बचाई । जिसके बाद धमकाया भी की अगर तू थाने गया तो उल्टा हम तेरे ऊपर घर के बाहर आकर धमकाने का केस दर्ज करवा देंगे जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत अभिषेक रघुवंशी द्वारा mg रोड थाना व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी की गई जिसके बाद जांच उपरांत mg रोड थाने में पूर्व पार्षद मनोज मिश्रा व निर्मल मित्तल उर्फ छोटू घासलेट पर मुकदमा दर्ज किया गया