इंदौर 07 मई 2020

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की दो महिलाएं आज पुलिस कंट्रोल रूम पर रोते हुए पहुंची। दोनों महिलाओं का कहना है क्षेत्र के बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और बीच रास्ते में अशलील हरकत की है। वही इतना ही नहीं परिवार के लोग बचाने के लिए आए तो उन्हें भी पीट दिया। जब वह मारपीट की शिकायत करने के लिए थाने पर पहुंची तो उनकी शिकायत नोट करने के बाजाए पुलिसकर्मियों ने उनके पतियों को थाना पर बिठा लिया। इस पर मदद के लिए डीआईजी ऑफिस पर आई। एएसपी हेडक्वार्टर मनीषा सोनी ने उनकी बात सुनकर अफसरों से बात की थाने पर रवाना किया है।