इंदौर 07 मई 2020

इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर काफी हद तक ठीक हो गया है और यह सिर्फ लॉक डाउन की वजह से हुआ है ।अब बहुत ज्यादा इंप्रूवमेंट है 75% अस्पताल खाली हैं। क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भी जहां 22 सौ 25 सौ लोग थे अब सिर्फ दो ढाई सौ लोग बचे हैं। वही शहरवासियों ने संयुक्त रूप से यह लड़ाई लड़ी है उसे इस्टैबलिश्ड करने में कुछ समय लगेगा। कुछ दिन की बात है जरूरी है कि 7- 10 दिन लोग घरों में और रहें । उन्होंने कहा कि सांवेर रोड स्थित पारले जी फैक्ट्री को उन्होंने बंद कराया है क्योंकि वह ढाई तीन सौ मजदूरों को बाहर से बुला रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि इतनी सफलता मिल गई है अब छोटी सी लापरवाही हमें नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयम रखेंगे तो शहर जल्द ही ठीक होगा। लोग सब्र रखें कठिन काम है घर में रहना तपस्या जैसा है । आपकी तपस्या की वजह से ही रिकवरी हुई है। 7- 10 दिन में आंकड़े और कम होंगे।