इंदौर 07 मई 2020
कोरोना क्राइसिस के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वह गरीब और असहाय लोगों की मदद करें। साथ ही उन तक खाद्य सामाग्री भी पहुंचाएं जिसके बाद इंदौर की विधानसभा 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया व वार्ड 41 के भाजपा पार्षद प्रणव मंडल ने अपने वार्ड में बूथ अध्यक्षो के माध्यम से छेत्रो में असंख्य गरीब परिवारों को राशन के पैकेट बटवाये जिसमे आटा , दाल , चावल ,तेल , हल्दी , मिर्च सहित घर की जरूरत की अन्य सामग्री भी है वार्ड में राशन वितरण की व्यवस्था विधायक महेंद्र हार्डिया स्वयम ऑनलाइन लाइव वीडियो से देख रहे है