इंदौर 06 मई 2020
कहते है कि भूख को भोजन और बेसहारा को सहारा देना सबसे बड़ा मानवता का कार्य है। जिसे चरितार्थ किया है। इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास ने। दरअसल लोक डाउन के दौरान एक मुखबधिर युवक भटकते हुए तुकोगंज थाने पहंुच गया था। इस दौरान थाने पर मौजूद थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास ने युवक को थाना परिसर के अंदर ही रूकने की व्यवस्था कराई, वहीं उसके खाने की भी व्यवस्था की। लाॅक डाउन को एक माह से अधिक हो गया है। युवक अभी भी थाने परिसर के कमरे में रह रहा है। जहां थाना प्रभारी द्वारा रहने, खाने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। साइन लैंग्वेज में युवक ने थाना प्रभारी का धन्यवाद किया।तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास के अनुसार पिछले एक माह से युवक को थाना परिसर के एक कमरे रूकवाया है। संक्रमण के चलते उसका मेडिकल भी कराया है। हालांकि जांच में वह स्वस्थ पाया गया है। फिलहाल लाॅक डाउन समाप्ती तक युवक थाने पर ही रहेगा,इसके बाद उसे उसके घर भेजने की कवायद की जाएगी।