इंदौर 06 मई 2020
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में पुलिस विभाग पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी पैदल मार्च निकाला गया। सघन बस्तियों, कंटेन्मेंट एरिया व मुख्यमार्गों में निकले पेदल मार्च में एसपी पूर्व मोहम्मद युसुफ कुरैशी, एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया, सीएसपी बी.एस परिहार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीरवाला चैराहा से प्रारंभ करते हुए आर एस भंडारी, पंचम की फेल , गोमा की फेल, मालवा मील चैराहा, न्यू देवास रोड, वल्लभ नगर, पार्क रोड, लेन्टर्न चैराहा, वायएन रोड होते हुए मालवा मील चैराहा के संघन क्षेत्र की बस्तियाँ, कंटेन्मेंट एरिया एवं मुख्य मार्गो पर निकाला। इस दौरान पुलिस टीम ने आम जनता से घरों में रहने की अपील की। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने भी तालियां बजाकर व पुष्प वर्षा कर पुलिस टीम का अभिवादन किया।- पुलिस के पैदल मार्च दौरान सघन बस्तियां भारत माता की जयकार से गूंज उठी, जिसने पुलिस जवानों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया।