इंदौर 06 मई 2020
कोरोना क्राइसिस के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वह गरीब और असहाय लोगों की मदद करें। साथ ही उन तक खाद्य सामाग्री भी पहुंचाएं जिसके बाद इंदौर की साँवेर विधानसभा में भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अंतिम ठाकुर ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट , पूर्व विधायक डॉ राजेश सोनकर , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा ने साँवेर विधानसभा के जाखया ,बारौली,रेवती,पंचढेरिया, करोल बाग , कालिंदी गोल्ड आदि छेत्रो में 500 गरीब परिवारों को राशन के पैकेट बाटे गए जिसमे आटा , दाल , चावल ,तेल , हल्दी , मिर्च सहित घर की जरूरत की अन्य सामग्री भी है राशन वितरण की व्यवस्था मे आनंदीलाल शर्मा, ममता गोस्वामी,विजय चौहान,हरिशंकर ठाकुर, सोनू ठाकुर,बॉबी राजा मौजूद थे