इन्दौर दिनांक 05 मई 2020 – वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के साथ पुलिस भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर, बिना अपने घर-परिवार की चिंता किये अपने कर्तव्य को ही सर्वोपरि रखते हुए, उसका निर्वहन कर रही है। इस मुश्किल घड़ी में पुलिस इस चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को निरंतर रूप से कर सके तथा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव करते हुए पुलिस अपना कार्य निर्बाध रूप से करती रहे, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डीआरपी लाईन इन्दौर स्थित यूनिट हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार का स्वास्थगत उपचार के साथ ही उनके प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।
इंदौर पुलिस के यूनिट हॉस्पिटल के डॉ. दिनेश आचार्य व उनकी टीम के सउनि कैलाश सिंह चंदेले, म.आर.3282 सपना खत्री, म.आर. 294 रमिता यादव एवं आर. 2912 आकाश वर्मा द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए, आयुष विभाग के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार आयुर्वेदिक/होम्योपैथी/ एलोपैथी दवाइयों के छोटे- छोटे पैकेट में तैयार किया जा रहा है, जिन्हें प्रत्येक थाने व कार्यालय के पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के साथ ही पुलिस परिवारजन को भी निशुल्क प्रदाय किया जा रहा है। उक्त टीम द्वारा
अभी तक-
•आयुर्वेदिक औषधि- संशमनी वटी, त्रिकुट चूर्ण व अणु तैलम के 2752 पैकेट,
•हाइड्रोक्सी की 8571 टैबलेट।
•होम्योपैथी- Arsenic Alb की 5289 शीशी।
विभिन्न थानों व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों व् पुलिस परिवारजन को वितरित की जा चुकी हैं।
यूनिट हॉस्पिटल द्वारा वर्तमान के इस वैश्विक महामारी के समय में भी, प्रतिदिन इंदौर पुलिस के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया जा रहा है और उन्हें उचित उपचार प्रदाय किया जा रहा है
उक्त यूनिट हॉस्पिटल की टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके, इन्दौर पुलिस की सुरक्षा के लिये जो कार्य किया जा रहा है, इन सभी के कार्य की सराहना व उत्साहवर्धन करते हुए, इंदौर पुलिस सभी को कोरोना फाइटर की उपाधि से सम्मानित करती हैं।