इंदौर 05 मई 2020
हीरा नगर थाना प्रभारी राजीव सिंह भदोरिया के अनुसार क्षेत्र में कारोना संक्रमण के आठ पाॅजिटिव मामले सामने आए थे। जिसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विशेष एहतियात बरते गए है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया, जिसके सुखद परिणाम सामने आए है। हालांकि क्षेत्र में मजदूर वर्ग अधिक होने से उन्हे समझाने में थोड़ी दिक्कत जरूरी सामने आई थी। लाॅक डाउन का उल्लंघन करने के 200 प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं पूर्व में पुलिस को थोड़ी सख्ती भी बरतनी पड़ी है। हांलाकि लोगों में जागरूकता बढ़ने से पुलिस को काफी सहयोग मिल रहा है।