इंदौर 04 मई 2020
कोरोना संक्रमण के व्यापक असर को देखते हुए पुलिस लगातार शहर में पैदल मार्च निकाला रही है। इसी कड़ी में रावजी बाजार थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्र चंपा बाग ओर साउथ तोड़ा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस जवान सुरक्षा किट पहनकर पैदल मार्च में शामिल हुए। पैदल मार्च में भारी पुलिस बल ओर एसटीएफ की टीम भी मौजूद रही। पुलिस अधिकारी के अनुसार क्षेत्र में 100 लोग कोरोना पॉजिटव आये है। इसके साथ ही 90 प्रतिशत क्षेत्र को कन्टेनमैंट एरिया घोषित किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है। पैदल मार्च के दौरान पुलिस लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही है। ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम जल्द की जा सके।