इंदौर 04 मई 2020
भोजन वितरण व मुंडन कराने के बाद वामपंथीयो के सीधे निशाने पर “आचार्य ” Lockdown के चलते इंदौर के वार्डो में हर तरफ अलग माहौल दिखने को मिल रहा है लेकिन राजनीति से दूर धर्म व संस्कृति का बीड़ा उठाये अखिल भारतीय बलाई समाज के अध्यक्ष आचार्य मनोज परमार व उनकी टीम हर रोज इंदौर के अनेक क्षेत्रो में कभी सेकड़ो तो कभी हजारो गरीब व जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने खुद तपती धूप में लोगो के बीच डटे हुए है वही उन्होंने पालनगर संतो की हत्या के प्रति श्रध्दा रखते हुए हाल ही अपना मुंडन भी करवाया है जिससे वो लगातार वामपंथीयो के निशाने व सुर्खियों में बने हुए है !