
कुछ गेम खेलकर आपको बचपन की याद आ जाएगी.
हम आपको कुछ ऐसे बचपन वाले गेम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे दूर रह रहे दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं…
Ludo King: लुडो हमेशा से पॉपुलर गेम्स में से एक है. अगर आपने इस गेम को बचपन में खेला है तो अभी अपने मोबाइल फोन के ज़रिए भी खेल सकते हैं. ये गेम प्ले स्टोर से डाउनलोड कर दूर रह रहे दोस्तों के साथ भी खेला जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- बिना Password के भी इस्तेमाल कर सकते हैं किसी का भी Wifi, ये है आसान तरीका)
Snakes and Ladders: ये एक ऐसा गेम है जिसे बचपन में सभी ने खेला है. इसमे 100 स्कॉयर होते हैं जिसमें आपको 1 नंबर से 100वें नंबर पर पहुंचना होता है. जिसमें आप सीढ़ी की मदद से जल्दी ऊपर पहुंच जाते हैं वहीं अगर आपको सांप काट लेता है तो आप बहुत नीचे आ जाते हैं. इसमें चार प्लेयर्स खेल सकते हैं. एंड्रॉयड में ‘Snakes & Ladders FREE’ सबसे पॉपुलर है वहीं अगर iOS की बात करें तो इसमें ‘Snakes & Ladders Game Online Lite’ बेहद पॉपुलर है.Carrom 3D: इस गेम का अविष्कार भारत में ही हुआ है. इसे इंडिया, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में खेला जाता है. इसे आप अपने स्मार्टफोन के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आप इसे मशीन के साथ खेल सकते हैं और इसके अलावा इंटरनेट की मदद से अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं.
Super Mario Run: मारियो बचपन में खेले गए गेम्स में से एक है और ये लोगों का फेवरेट रहा है. इसे आप अपने फोन पर डाउनलोड करके भी एक हाथ से खेल सकते हैं. इस गेम को फ्री में डाउनलोड किया जा सका है और इसे खरीदने के बाद आप गेम के सभी मोड्स को खेल सकते हैं.
MONOPOLY Bingo: इस गेम को क्लासिक गेम्स का किंग कहा जाता है. इसका अविष्कार 1903 में किया गया था. गेम का मुख्य उद्देश्य अपने विरोधी को कंगाल बनाना होता है. गेम के सभी पार्ट को सही तरीके से रिक्रिएट किया गया है जैसे बैंक और प्रॉपर्टी को निलाम करने का तरीका आदि. इसमें तीन लेवल हैं और इसके नियमों को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है. इसमें मल्टीप्लेयर सपोर्ट भी दिया गया है लेकिन इसके लिए आपको और आपके दोस्तों को यह गेम इंस्टॉल करना होगा. यह गेम एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 5:53 AM IST