गुना. कोरोनाकाल में मानवीयता के कई उदाहरण और तस्वीरें सामने आ रही हैं लेकिन साथ ही इस रोग के डर और इसे लेकर आधी अधूरी जानकारी ने समाज में एक तरह की असंवेदनशीनलता भी पैदा कर दी है। इसका शिकार सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग हो रहा है, जो बाहर से अपने घर लौटे हैं। रविवार कोजिले के जामनेर क्षेत्र की पंचायत टोडरा गग्राम पंचायत से ऐसी ही त्रासद तस्वीर सामने आई है, जहां एक परिवार को स्कूल के शौचालय में शरण लेना पड़ी। इस परिवार की कोरोना कीजांच भीहो गई थी। इसके बाद भी गांव में नहीं घुसने दिया गया, जब उन्हें कहीं शरण नहीं मिली तो वह गांव के बाहर बने स्कूल के शौचालय में शरण लेनी पड़ी।इसके बाद उन्होंने वहीं पर वहीं पर भोजन बनाया और खाया भी।