गर्मियों के आते ही लोगों की पानी को लेकर चिंता बढ़ गई है। अगर लॉकडाउन के बीच पानी की कमी हुई तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। इस विषय पर सांसद शंकर लालवानी सक्रिय नज़र आ रहे हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने गर्मी के मौसम में इंदौर ज़िले में कहीं पर भी जलसंकट ना हो इस विषय पर प्रशासन से बात की और अधिकारियों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा है। साथ ही पानी की आपूर्ति पर नगर निगम को कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश भी दिए है। साथ ही ज़ोन स्तर पर भी पानी की आपूर्ति सुचारु रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाने के लिए कहा गया है।
सांसद ने कहा है कि सभी टंकियां समान रुप से भरी जाए और जहां ज़रुरत हो वो वहां टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाए।
साथ ही सांसद ने अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान कैसे रखा जाए इसके लिए बेहतरीन सुझाव भी दिया है। टैंकर से पानी भरते वक़्त लोगों में पर्याप्त दूरी हो इसलिए टैंकर के पीछे एक नल एवं दोनों तरफ दो-दो नल लगाए जाएं जिससे भीड़ इकट्ठी ना हो।
लालवानी का कहना है कि पानी के बिना लोग परेशान होंगे इसलिए मैंने अधिकारियों से पानी की उपलब्धता के बारे में बात की