
लॉकडाउन में घरवालों से कनेक्ट रहने के Google Tips और ट्रिक्स.
Google ने सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए लोगों को अपने परिवार से जुड़े रहने में मदद करने के लिए कई टिप्स और ट्रिक्स जारी की हैं…
यही वजह है कि Google ने सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए लोगों को अपने परिवार से जुड़े रहने और अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों का हिस्सा बनने में मदद करने के लिए कई टिप्स और ट्रिक्स जारी की हैं. ये टिप्स और ट्रिक्स Googlers से आए हैं जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रहने के लिए उनका उपयोग कर रहे हैं…
ये है Googlers का कहना…>>Google Home App के ज़रिए घरवालों को बोलें ‘hello’
Google होम ऐप में एक ब्रॉडकास्ट फीचर है जो यूज़र को आपके ऑफिस में मीलों दूर होने पर भी आपके घर पर कनेक्टेड होम डिवाइस पर अपने मैसेज ब्रॉडकास्ट करने की अनुमति देती है. होम ऐप का उपयोग करके किसी अन्य शहर में रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों को सरप्राइज़ करने के लिए आप ब्रॉडकास्ट फीचर का उपयोग कर सकते हैं.
>>गूगल Duo पर Breakfast Talk
अपने गैंग के साथ वीकेंड ब्रेकफास्ट मिस कर रहे हैं? ठीक है, उन्हें Google Duo पर कॉल करें. Google फिट टीम के अजय सूरी बताते हैं कि उनकी रसोई में उनके पास नेस्ट हब मैक्स है, जिसका इस्तेमाल वह अपने परिवार के साथ Google डुओ का उपयोग करते हुए चैट करने के लिए करते हैं. आप भी अपने दोस्तों के साथ अपने वीकेंड का आनंद लेने के लिए उसी ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- फोन की फोटो और वीडियोज़ को अपनी TV पर देख सकते हैं आप, सिर्फ बदलनी होगी ये एक Setting)
>>Photos के ज़रिए वर्चुअल स्टोरी टाइम
Google फोटो एक और तरीका है जिससे आप अपने माता-पिता या यहां तक कि दादा-दादी के साथ जुड़े रह सकते हैं. Google सर्च टीम के JK Kearns बताते हैं, उनके माता-पिता ने बच्चों की किताब पढ़ने का वीडियो अपने फोन पर रिकॉर्ड किया है, जिसे वे Google फोटो पर शेयर करते हैं. तब वह Google फोटोज़ से उन वीडियोज़ को क्रोमकास्ट का इस्तेमाल करके अपने स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम करता है ताकि उसका पूरा परिवार जुड़ा रह सके. आप भी अपने घर में कुछ इसी तरह की कोशिश कर सकते हैं.
>>YouTube और Google डॉक्स का यूज़ करके दोस्तों के साथ कुकिंग करें
अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहने के सबसे आसान तरीकों में से एक खाना बनाना है. YouTube पर अपनी पसंदीदा डिश तैयार करने के लिए आप दोनों एक ही रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं. इसके अलावा आप Google Docs का इस्तेमाल करके किसी डिश की एक रेसिपी जो आप सबसे अच्छी बनाते हैं उसे शेयर कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म होती है आपके फोन की बैटरी और डेटा, तो अभी Off कर दें ये 3 Settings)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 12:00 PM IST