इंदौर 02 मई 2020
पूरा मामला 29 अप्रैल का है जब पत्रकार अभिषेक रघुवंशी अपने साथी के साथ mg रोड थाना छेत्र के स्नेहलतागंज से गुजर रहे थे तभी बिजली चोर पार्षद मनोज मिश्रा व सटोरिये छोटू मित्तल ने अभिषेक रघुवंशी को देखकर गाली गलौच करने लगे व हमले का प्रयास भी किया पत्रकार द्वारा सुझबुझ का परिचय देते हुए अपने आप को गाड़ी में कैद कर अपने आप को बचाया उसके बाद फर्जी रिपोर्ट लिखाने में माहिर मनोज मिश्रा ने अपनी चतुराई दिखाते हुए सटोरिये छोटू मित्तल से मल्हारगंज थाने में पत्रकार के खिलाफ एक झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया गया । जिसके बाद पूरे मामले में पत्रकार द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले के वीडियो व कॉल रिकॉर्डिंग दिखाई तो मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जल्द ही झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी मनोज मिश्रा आदतन अपराधी है पूर्व में ईस पर व इसके साथी निर्मल मित्तल पर कई गंभीर अपराध दर्ज है जिसमे हत्या का प्रयास , चोरी , सट्टेबाजी सहित कई मामले दर्ज है