इंदौर 02 मई 2020
लाकडाउन के चलते गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए रघुवंशी कॉलोनी का प्रत्येक घर सहयोग कर रहै है इस नेक काम में रघुवंशी कॉलोनी में रहने वाले भाजपा के युवा नेता और उनके साथी गण लगातार कार्य कर रहे हैं। रघुवंशी कॉलोनी के हर घर में प्रतिदिन गरीबों को बाटने के लिए रोटियां अलग से बन रही है कार्यकर्ता कालोनी के घर, घर जाकर प्रतिदिन रोटियां एकत्रित करते हैं। व उसके बाद स्वयं के द्वारा बनाई गई आलू की सब्जी व अचार रखकर उसे पैक करते हैं। इस तरह रोज लगभग 200 पैकेट बनाकर आसपास के गरीब भूखे व बेसहारा लोगों को वितरित करते हैं। कुछ लोगों को कच्चा राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस पूरे कार्य में राहुल रघुवंशी गोलू पांडे, गजेंद्र यादव, कालू रघुवंशी व राकेश सहित सहित कई कार्यकर्ता प्रतिदिन भोजन बनवाने और वितरण करवाने में सहयोग कर रहे हैं।