इंदौर 02 मई 2020
इंदौर में आज कुल पॉजिटिव संख्या 1545 और आज कोरोना पॉजिटिव से 2 मौत की सूचना है। आज नए कोरोना पॉजिटिव सहित कुल संख्या 1545 तक पहुँच गई है आज 32 संक्रमित पॉजिटव रहे । आज तक 42 स्वस्थर होकर अपने अपने घरों को लोटे ओर अभी तक 229 पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर पहुँच चुके है कुल मृतक संख्या 74 पहुँच गई है वहीं सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया के अनुसार आज 50 मरीज होंगे डिस्चार्ज, नवजात के टीकाकरण के लिए फिलहाल नही प्रारम्भ की जाएगी सुविधा, बच्चों के टीकाकरण में दो माह के गेप से नही होगा कोई नुकसान
इंदौर में 50 प्रतिशत से अधिक ए सिंटेमेटिक जिन्हें वायरस का असर आ कर जा भी चुका होगा ।