इंदौर 01मई 2020
इंदौर Lockdown में समाजसेवी उदय राठौर ने उठाया क्षेत्रीय जनता का बीड़ा
महानगर- शहर में lockdown के चलते जिस प्रकार से अनेक संस्थाएं जनता कि मदद कर रही है उसी कड़ी से जुड़े गंगवाल बस स्टेंड के व्यापारी व समाजसेवी उदय राठौर जो क्षेत्रीय जनता की मदद के लिए हर वक़्त तत्पर रहते है व क्षेत्र में सुबह से लेकर रात तक चहुओर हजारों घरो तक भोजन के पैकेट व सूखा राशन बाटने मे लगे हुए है ।आईये हम बात करते है क्षेत्रीय जनता व समाजसेवी उदय राठौर से