इंदौर 01मई 2020
इंदौर में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन आगे बढाया जा सकता हैं। ये जानकारी सांसद शंकर लालवानी ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद दी। सांसद ने प्रशासन से कहा कि जिन लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है वहां व्यवस्था बेहतर करने की ज़रुरत है। साथ ही सांसद का ने ग्रामीण क्षेत्र पर ध्यान देने, सुविधाएं बढाने और तेज़ी से सर्वे करने की बात कही। इस बारे में आने वाले वक्त में प्रशासन के साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा। सांसद ने इंदौर ज़िले के सभी नागरिकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी ने प्रशासन और सरकार का भरपूर साथ दिया है और आगे भी सहयोग की अपेक्षा है।