इंदौर 30 अप्रैल 2020
इंदौर लॉक डाउन मे ड्यूटी कर रहे थे । ड्यूटी के दौरान एएसआई कुंवर सिंह खरते को आया था हार्ट अटैक ASI कुंवर सिंह खरते का इलाज 4 अप्रैल से अपोलो अस्पताल में चल रहा था। लागतार उनका उपचार किया जा रहा था,लेकिन उनके स्वास्थ्य में बिल्कुल भी सुधार नही हुआ। वही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा खरते के स्वास्थ्य की जानकारी निरन्तर ली जा रही थीं,उन्हें सकुशल बचाने के लिए का प्रयास बहुत किया गया, लेकिन उन्हें बचाया न जा सका।वही डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने हार्टअटैक की वजह से मौत होने की पुष्टि किया।