इंदौर 30 अप्रैल 2020
इन्दौर में पुलिस कोरोना से जंग में जमकर डटी हुई है इसी कड़ी में इंदौर आईजी ने पुलिस कर्मियों और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए पीपीई किट का वितरण किया है। कोरोना ड्यूटी के दौरान कई पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए ,अतः उनकी सुरक्षा को देखते हुए इन्दौर के चन्दन नगर थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को पीपीई किट का वितरण किया गया बता दे चार सौ से अधिक पीपीई किट का वितरण आईजी विवेक शर्मा ने चंदन नगर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को किया है।