इंदौर 30 अप्रैल 2020
इंदौर में आने जाने वाले वाहनों की जांच की बेवजह घूम रहे लोगों पर की कार्रवाई अभी भी बहाने बनाने से बाज नही आ रहे लोग इंदौर में कोरोना संक्रमण के व्यापक असर को देखते हुए पुलिस विभाग शहर में लॉक डाउन का पालन कराने में जुटा हुआ है। इसी को देखते हुए गुरुवार को सराफा पुलिस ने जवाहर मार्ग पर अभियान चलाते हुए आने जाने वाले वाहनों की जांच की। इस दोरान कुछ लोग बेवजह घूमते पाए गए। जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों की हवा निकाल दी। सराफा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी के अनुसार अभी भी लोग बहाने बनाकर घर से बाहर निकल रहे है । जिन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें। ताकि कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई को जल्दी जीता जा सके।