
Amazon इंडिया ने भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी की है.
अमेज़न इंडिया ने बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन (lockdown) के बीच ग्राहकों तक तेजी से सामान पहुंचाने के लिए परिचालन को 55 मार्गों तक बढ़ा दिया गया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेज़न इंडिया देश भर में रेल के माध्यम से सामान पहुंचाएगी और वह भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई ‘कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन’के 55 मार्गों का इस्तेमाल कर रही है.
(ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म होती है आपके फोन की बैटरी और डेटा, तो अभी Off कर दें ये 3 Settings)
भारतीय रेलवे ने रेलवे बोर्ड और रेलवे के पश्चिमी, मध्य, उत्तरी, पूर्वी, दक्षिण मध्य, दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी, उत्तर पूर्वी सीमा, उत्तर पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी जोन की मदद से लॉकडाउन के दौरान परिवहन सहायता देने की शुरुआत की है.बयान में कहा गया कि बढ़े हुए नेटवर्क के साथ अमेजन इंडिया देश भर में अपने उत्पादों की आपूर्ति कर सकेगी और व्यवसाय को चालू रखा जा सकेगा. इससे लोगों तक आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति में मदद मिलेगी. अमेज़न इंडिया के निदेशक (अमेजन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज) अभिनव सिंह ने कहा कि कंपनी को विश्वास है कि वह अधिक गति और क्षमता के साथ ग्राहक को सामान पहुंचा सकेगी.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक: बिना फोन देखे जानें किसका आया मैसेज, बेहद आसान है तरीका)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 10:24 AM IST