इंदौर 29 अप्रैल 2020
हातोद में आम जनता द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घरों से ,ओटलों पर खड़े हो कर हातोद थाना प्रभारी डी .एस .पी. सुश्री नंदिनी शर्मा ,उपनिरीक्षक रमेश चौहान एवं थाने के स्टाफ का गुलाब के फूलों को दुर से उडा कर ताली बजाकर उनका स्वागत किया गया। कोरोना फाइटर्स पुलिस ने अपने घरों से दूर रहकर आमजन को सुरक्षित किया है पुलिसकर्मी रात दिन ड्यूटी करने एवं आम जनता की फिक्र करते हुए सेवा दे रहे हैं ।इसलिए आम जनता द्वारा मेन बाजार , गली में उनका गुलाब के फूलों को उडाकर एंव ताली बजाकर स्वागत किया गया।