इंदौर 28 अप्रैल 2020
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से आज कोरोना बीमारी से ग्रसित करीब 50 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटें । इन व्यक्तियों का जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट में स्वागत किया। मंत्री श्री सिलावट इंडेक्स हास्पिटल पहुँचे और स्वस्थ्य हुए मरीजों को शुभकामनाएं दी। इस वक़्त अस्पताल में 250 से अधिक मरीज भर्ती हैं। लगातार उन सभी मरीजों की सेहत बेहतर हो रही है। इन 50 मरीजों की दो बार की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने के बाद छुट्टी मिल रही है। इंदौर में पहली बार किसी अस्पताल से इतनी बड़ी संख्या में स्वस्थ हुए मरीजों को एक ही दिन में डिस्चार्ज किया गया ।