इंदौर मध्यप्रदेश 27 अप्रैल 2020
इंदौर में जारी लोक डाउन को देखते हुए पुलिस विभाग लगातार सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। इसी कड़ी में रविवार को एसपी महेशचंद जैन ने अन्य अधिकारियों व पुलिस बल के साथ बम्बई बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने तालियां बजाकर पुलिस अधिकारियों का अभिवादन किया। मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी महेशचंद जैन बताया कि बम्बई बाजार को लेकर लगातार असत्य फोटोग्राफ एवं जानकारी सौशल मीडिया पर डाली जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा एडवायजरी जारी की गई है, जिसमे इस तरह के असत्य जानकारी डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। एसपी महेशचंद जैन लोगों से अपील की है कि आपके द्वारा पुलिस का किया जा रहा है अभिवादन तभी सार्थक होगा, जब आप लाॅक डाउन का पालन करेंगे।