Flipkart
कोरोना वायरस की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ खाद्य सामान और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति है.
कोरोना वायरस की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ खाद्य सामान और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति है. फ्लिपकार्ट का ये बयान ऐसे समय आया है कि जब सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शहरी इलाकों के रिहायशी परिसरों की दुकानों को कुछ शर्तों के साथ के साथ खोलने की अनुमति दे दी है.
साथ ही गली-मोहल्ले की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन बड़े बाजारों में स्थित दुकानों को अभी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात जारी आदेश में कहा कि मॉल अभी बंद रहेंगे, लेकिन ग्रामीण इलाकों की दुकानों को खोला जा सकता है.इसके साथ ही मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 हॉटस्पॉट और ‘नियंत्रण’ वाले क्षेत्रों की दुकानें अभी नहीं खुलेंगी. फ्लिपकार्ट समूह के एक प्रवक्ता ने खुदरा दुकानदारों को कुछ छूट देने के फैसले का स्वागत किया. प्रवक्ता ने कहा कि बंद के दौरान उपभोक्ताओं ने काफी धैर्य दिखाया है. ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों को धीरे-धीरे गैर-आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति दी जानी चाहिए.
इससे उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इनमें वे उत्पाद शामिल हैं जिनसे उन्हें घर से काम करने में मदद मिलेगी. प्रवक्ता ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के कोरोना वायरस पर अंकुश के प्रयासों में सहयोग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हम सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए ग्राहकों की जरूरतों को सुरक्षित तरीके से पूरा करने में मदद करेंगे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 26, 2020, 3:20 PM IST