इंदौर 26 अप्रैल 2020
इंदौर में अब तक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या का अकड़ा बढ़ता ही जा रहा हे जहा देर रात आई रिपोर्ट में 91 पॉजिटिव की जाँच सामने आई हे जिसको मिलाकर यह अकड़ा 1176 हो गया है वही कल कुल 441 टेस्ट किये गए थे जिसमे से 91 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वही मृतकों की संख्या 57 हे पिछले दिनों जहा पॉजिटिव रिपोर्ट में कमी थी लेकिन तीन दिनों से फिर पॉजिटिव रिपोट बढ़ती ही जा रही हे लेकिन स्वास्थ होकर भी लोग अपने घर लोट रहे हे वही आज भी अच्छे होकर फिर अरविंदो से लोगो को डिस्चार्च किया जाएगा