इंदौर 26 अप्रैल 2020
इन्दौर पुलिस काफी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है इसी कड़ी में एक ऐसे युवक को पुलिस ने पकड़ा जो लाखो रुपये की गाड़ी लेकर सड़क पर तफरी करने निकला और जब पुलिस ने पकड़ा तो उसे उठक बैठक लगाकर छोड़ दिया गया। इन्दौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है इसी कड़ी में इन्दौर के सुखलिया इस्थित एमआर 10 पर एक युवक 85 लाख की कीमत की कार जिसका नम्बर एमपी 09 सीडब्ल्यू 0001 था उसे तफरी करने निकल गया इस दौरान कार में बैठे युवक ने नही मास्क लगाया था नही कार में सेनेटाइजर था ,जब पुलिस ने उसे रोका तो लॉक डाउन पास और मास्क के बारे में पूछा तो वह बहस करने लग गया जिसके बाद पुलिस ने उसे सबक सिखाते हुए सड़क पर ही उठक बैठक लगाई ।और नारा भी लगवाया की वह समाज का दुश्मन है। फिलहाल मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने कोई करवाई नही करते हुए उसे छोड़ दिया लेकिन नियमो का पाठ जरूर रईश जादे को पुलिस कर्मियों ने सिखाया दिया।