इंदौर 26 अप्रैल 2020
पूरे देश में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार चुका है, जिसे ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन किया गया है. इंदौर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं बावजूद इसके देश का पहला ब्लड कॉल सेंटर अपनी सेवा लोगों को दे रहा है. रोजाना मरीजों को एक फोन कॉल पर ब्लड मिल जाता है.
वहीदेश के पहले ब्लड कॉल सेंटर के रूप में पहचान बना चुका इंदौर का ब्लड कॉल सेंटर कोरोनाक़ जैसी महामारी के बीच भी अपनी सेवाएं दे रहा है. इस ब्लड कॉल सेंटर को संचालित करने वाले अशोक नायक के कामों से प्रभावित होकर सलमान खान भी उन्हें मिलने के लिए मुंबई बुला चुके हैं, अशोक नायक के कारण इंदौर शहर में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के बाद भी वह मरीजों को रक्त पहुंचाने का काम कर रहे हैं. अशोक नायक को जिला प्रशासन ने विशेष अनुमति भी दे रखी है जिसके चलते वह खुद ही रक्तदाता को उसके घर से लेकर डोनर तक लाने ले जाने का काम करते हैं.अशोक नायक का ब्लड कॉल सेंटर 24 घंटे चालू रहता है वह कई बार रात में भी जरुरत पड़ने पर रक्तदाता को लेकर मौजूद हो जाते हैं.
अशोक नायक का ब्लड कॉल सेंटर पूरे देश का पहला ब्लड कॉल सेंटर है, वह कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं. साथ ही सलमान खान के प्रोजेक्ट बीइंग हुमन में भी अशोक नायक को ब्रांड एंबेसडर के रूप में लिया गया था.अशोक नायक किसी भी प्रकार का ब्लड ग्रुप उपलब्ध करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक फोन लगाना पड़ता है. हजारों लोगों का डाटा उनके पास मौजूद हैं जो कि ब्लड देने के लिए तैयार रहते हैं. वह बारी -बारी से इन लोगों की सेवाएं लेते हैं और इनका डाटा भी अपने पास सुरक्षित रखते हैं, ताकि समय आने पर फिर से रक्तदाता से मदद ली जा सके