इंदौर 25 अप्रैल 2020
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक तरफ जहां पुलिस विभाग दिन रात एक कर रहा है ऐसे में शराब माफिया भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। पुलिस शराब माफियाओं पर भी कड़ी नजर रखते हुए उन पर कार्रवाई कर रही है।
वही हाल ही में मानपुर क्षेत्र से पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में भरकर शराब लाई जा रही है जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर चुरी रखी हुई थी, जब चुरी को हटाकर देखा तो उसके अंदर 1036 शराब की पेटियां मिलीं। जिन्हें पुलिस ने जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर द्वारका को भी गिरफ्तार किया है । पकड़ाई शराब की कीमत 41 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। मानपुर पुलिस द्वारा की कार्रवाई को देखते हुए एसपी पश्चिम महेश चंद जैन ने 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।