इंदौर 25 अप्रैल 2020
इंदौर में कोरोना से जीतकर 25 से अधिक मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर लौटे इंडेक्स कॉलेज से आज कोरोना से जंग जीतकर लोटे लोगों का हौसला अफजाई करने पहुँचे श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना से बचाव में लगे प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ़ सभी भगवान के दूत बनकर कार्य कर रहे हैं
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जल्द ही इंदौर कोरोना पर भी विजय प्राप्त करेगा साथ है उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग जीतकर लौटे लोगों को शुभकामनाएं देता हूं और इंदौर जल्द ही 0 कोरोना घोषित होगा,,, साथ ही विजयवर्गीय ने बताया कि कोरोना युद्ध में जूटे प्रशासनिक अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि यह लोग हमारे रियल हीरो हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर भी कोरोना मरीजो का इलाज कर रहे है । साथ ही मौजूद इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी कोरोना से ठीक हुए मरीजों को ठीक होने की शुभकामनाएं दी और इस वायरस से पीड़ित लोगों को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भी दी,,आगे उन्होंने ठीक हुए मरीजो से अनुरोध किया कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने परिवार के किस तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं,,, साथ ही पूरे मेडिकल पैरामेडिकल स्टाफ की भी जमकर तारीफ की।