इंदौर 25 अप्रैल 2020
एक ओर जहाँ जिला पुलिस बल यानी थाने की पुलिस कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रख विपरीत हालातों में नौकरी कर रही है वहीं दूसरी ओर शहर की ही 15वीं बटालियन के कुछ अफसरों ने तुगलकी फरमान जारी कर बटालियन परिसर से सटी लक्ष्मीपुरी कॉलोनी का रास्ता ही बंद कर दिया है। जिसको लेकर लक्ष्मीपुरी रहवासी संघ ने विरोध करना शुरू कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि 15 बटालियन द्वारा पहले नोटिस चस्पा कर इसे अस्थाई रूप से बंद करने की बात कही, लेकिन दो दिन पूर्व मजदूरों को लाकर उक्त रास्ते को बंद करने के लिए दिवार खड़ी करवाना शुरू कर दी। जहां मजदूर प्रशासन के सौशल डिस्टेसिंग के आदेश का उल्लंघन करते हुए काम कर रहे है। एक्सटेंशन- लक्ष्मीपुरी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि काॅलोनी में रहने वाले अधिकतर रहवासी जिला पुलिस बल और फस्र्ट व 15 वी बटालियन से सेवानिवृत्त हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो इन इकाइयों में पदस्थ हैं। इस कारण इन रहवासियों को बटालियन में से होकर जाने देने के लिए विभाग ने रास्ता दे रखा था लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की आड़ लेकर हफ्तेभर पहले टीन लगाकर ये रास्ता अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था। कोरोना संक्रमण के चलते रहवासियों ने भी सहयोग किया लेकिन अचानक कुछ अफसर मजदूरों के साथ निर्माण सामग्री लाए और दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया। 15 बटालियन से लक्ष्मीपुरी काॅलोनी में जाने वाले रास्ता करीब 70 साल पुराना है। यदि से बंद कर दिया गया तो क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रहवासी संघ ने प्रशासन से जनहीत में ये रास्ता खोलने की मांग की है।