इंदौर में श्रद्धांजलि देने पहुंचे एसपी महेश चंद्र जैन ओर साथ ही पुलिस के सम्मान में बजाई रहवासियों ने तालियां लगाए जय हिन्द के नारे राजमोहोल्ला के रहवासियों ने जूनी इंदौर टी आई की शहादत को किया याद तालियां बाजाकर दी श्रद्धांजलि कोरोना से जंग लड़ते हुए शहीद हुए थे कोरोना वारियर्स देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी वहीइंदौर के पश्चिमी क्षेत्र राजमोहल्ला में कोरोनावायरस के चलते दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिस प्रशासन का रहवासियों ने एक अपने अनूठे अंदाज में स्वागत किया जहां पुलिस प्रशासन के लिए रहवासियों ने आसपास रोड पर फूलों से सड़कों को सजाया था तो वहीं जूनी इंदौर टीआई को श्रद्धांजलि देने का भी रहवासियों ने मस्जिद के बाहर तस्वीर लगा कर आयोजन किया जहां पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने अपने अधिकारी को सैल्यूट कर श्रद्धांजलि दी तो वहीं लोगों ने अपने घरों से तालियां बजाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी ऐसे अनूठे जोरदार स्वागत से काफी प्रसन्न हुए एसपी पश्चिम महेश चंद्र जेन ने संबोधित करते हुए सभी रह वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह क्षेत्र कोरोनावायरस मुक्त है यह आपकी जागरूकता ही इसका संदेश है आपकी जागरूकता बनाए रखे और लॉक डाउन का पालन करते रहे एक दिन हम इस कोरोना को इस देश से भगाएंगे