इंदौर 24 अप्रैल 2020
छोटी ग्वालटोली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध मरीज बिना इलाज किए अस्पताल से चला गया है जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और क्षेत्र में उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार की सुबह युवक को पटेल ब्रिज के नीचे बैठे हुए पाया तत्काल थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर युवक से काउंसलिंग कर उसे रोके रखा और इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जानकारी लगते ही तत्काल एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अपने साथ ले गयी।
छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह नागर ने बताया कि युवक का नाम विजय बड़गुर्जर है। बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर वह शासकीय अस्पताल जहां उसका फीवर पॉजिटिव आया था। जिसके बाद युवक का सेम्पल लिया जाना था । हालांकि सेम्पल लेने से पहले ही युवक अस्पताल से निकल गया। जब युवक के चले जाने की सूचना लगी तो तत्काल इसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों को दी। छोटी ग्वालटोली पुलिस को भी इसकी जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई सर्चिंग में युवक को पकड़ा।