इंदौर मध्यप्रदेश 24 अप्रैल 2020
आज कोरोना पॉजिटिव से 2 की मौत की सूचना है । आज जो दो मौत हुई इनमे एक 80 साल का हाजी कालोनी खजराना का पुरूष और दूसरा 57 वर्षीय बेराठी कालोनी का पुरूष बताया जा रहा है। आज नए कोरोना पॉजिटिव सहित कुल संख्या 1029 तक पहुँच गई है । आज 84 मामले सामने आए। कल 2 नर्सो की मौत के मामले में हॉस्पिटल प्रशासन ने एक नर्स पिंकी की मौत हार्ट अटैक से ओर शमीम शेख की कोरोना संक्रमण से होने बताया है,, ऐसे में नर्सो को भो क्वारेंटाइन करवाना जरूरी है,,, पर अभी तक किसी भी नर्स को क्वारेटिन नही किया गया ,,,! उस समेत कुल मृतक संख्या 55 पर पहुँच गई है ।