बैठक में पुलिस अधीक्षक पूर्व, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारियों ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गण, अनुविभागीय अधिकारियों ,नगर पुलिस अधीक्षकगण थाना प्रभारीयों, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।
बैठक के दौरान सेहरी, इफ्तार तथा तरावीह घर पर ही करने के दिये निर्देश।
खजराना
खजराना सर्वाधिक करोना संक्रमित क्षेत्र है या जहां आज दिनांक 23 अप्रैल 2020 को खजराना चौकी पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी ,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कैलाश वानखेड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष तोमर, एसडीएम श्री सोहन कनास ,थाना प्रभारी खजराना श्री अजीत सिंह बेस तथा खजराना क्षेत्र के पार्षद इकबाल खान खजराना मस्जिद के सदर, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न मस्जिदों के प्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान लॉक डाउन को कड़ाई से पालन करने के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई तथा पुलिस प्रशासन ने भी आश्वासन दिलाया कि खजराना क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे।
कोतवाली
आज दिनांक 234 2020 को कोतवाली के दौलत गंज, रानीपुरा, हाथीपाला ,नार्थ तोड़ा आदि मस्जिदों के सदर एवं इमामो की बैठक संजय सेतु स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में ली गईll इस बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री पवन जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जय वीर सिंह भदौरिया, एसडीएम श्री शाश्वत शर्मा ,सीएसपी श्री बीपीएस परिहार थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी एवं पार्षद इंसाफ अंसारी तथा मस्जिदों के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रमजान के दिनों में पूर्व की तरह मस्जिदों में लोग इकट्ठे नहीं होंगे और एक मस्जिद में अधिकतम पांच व्यक्ति ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा कर पाएंगे तथा मस्जिदों केवल 10 मिनट की ही नमाज होगी उसके आगे की नमाज घरों पर अदा की जाएगी तथा इस बात की घोषणा मस्जिद के लाउडस्पीकर से संबंधित इमाम द्वारा की जाएगी कि लोग घरों पर ही इस रमजान के महीने के दौरान नमाज अदा करेंl तरावीह और रोजा इफ्तार घर में ही होl किसी प्रकार का सार्वजनिक रोजा इफ्तार नहीं होना चाहिएll किसी भी स्थिति में हाफिज को घरों में नहीं बुलाया जाएगाl घरों के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लोग नमाज अदा करेंगे क्षेत्र की प्रत्येक सड़क को गलियों में लोग घरों के बाहर तो नहीं आ रहे हैं इसे ज्ञात करने के लिए ड्रोन से सतत निगरानी रखी जाएगी।
आजाद नगर
आगामी त्यौहार रमजान के संबंध में थाना आजाद नगर परिषर मैं रखी गई बैठक मैं सम्मिलित हुए थाना क्षेत्र की सभी मस्जिदों के इमाम मौलवी सदर व पार्षद पति शेख अलीम !
उक्त बैठक में एडीएम श्री अभय बेडेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 3 श्री शशिकांत कनकने, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर एवं एसडीएम श्री मुनीष सिंह और थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डावर तथा क्षेत्र की सभी मस्जिदों व मदरसा के समस्त मौलाना, इमाम, सदरगणों, मस्जिद के सदस्य गणों एवं समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जिसमे वर्तमान आपातकालीन स्थिति को देखते हुए आपसी विचार विमर्श किये गए। जिसके दौरान तय किया गया कि रमजान की नमाज के दौरान किसी भी प्रकार से लाकडाउन का उल्लंघन ना हो रमजान की नमाज स्थानीय निवासियों द्वारा घर पर ही अदा की जावे, क्षेत्र में भीड़-भाड़ एकत्र ना हो मस्जिद में केवल मस्जिद के स्टाफ द्वारा ही नमाज पढ़ी जावे जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके जिससे समाज सुरक्षित हो एवं इस गंभीर संक्रमण बचा जा सके थाना आजाद नगर द्वारा की गई उक्त चर्चा को समाज के गणमान्य लोगों ने सकारात्मक सोच के रूप में स्वीकार किया एवं सभी मौलाना द्वारा एक मत होकर कहा गया मस्जिद में केवल मस्जिद के सदस्य के अलावा कोई व्यक्ति नहीं आएगा अन्य व्यक्तियों द्वारा अपने अपने घर पर ही नमाज अदा किये जाने, थाना क्षेत्र की शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूरी तरह करने हेतु सहमति प्रदान की।