इंदौर मध्यप्रदेश 23 अप्रैल 2020
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी लड़ाई में इंदौर पुलिस का एक एक जवान लगा हुआ है। ऐसे में उनका खुद स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। लगातार थाना स्तर पर पुलिस स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में भी पुलिस स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उनकी पल्स, हार्ट रेट और टेंपरेचर की जांच की गई स्वास्थ्य परीक्षण में ग्वालटोली थाना क्षेत्र का पूरा स्टाफ स्वस्थ पाया गया, जिसको लेकर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह नागर ने खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में संक्रमण को देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों के स्टाफ के रहने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। लोगों को भी लगातार जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है।पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है राश्ट्रीय स्वास्थ्य कार्ड के मुकेश शर्मा ने बताया कि अभी तक 800 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमे सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ पाए गए है। पुलिस विभाग लगातार पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है। ताकी वे स्वस्थ रहे और पुर्ण उत्साह के साथ अपनी ड्यूटी कर सके। प्रदेश के श्योपुर जिले में गसवानी में स्क्रीनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। इस हमले में चोटिल डॉ पवन कुमार उपाध्याय और एएसआई श्रीराम अवस्थी से मध्य प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने फोन पर बातचीत कर हाल जाना …साथ ही आश्वासन दिया कि सरकार आपके साथ है ।