इंदौर मध्यप्रदेश 23 अप्रैल 2020
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव में तीन दिन लगातार कमी के बाद बुधवार को फिर वृद्धि हो गई। आज आज लगभग 320 नमूनों की जांच रिपोर्ट जो अभी प्राप्त हुई है उनमें 26 नए पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर इंदौर में कुल पॉजिटिव 945 हो गए है। एक और मौत हुई है जिससे कुल मौत 53 हो गई। गौरतलब है कि कल इंदौर में जहां 18 नए पॉजिटिव आए थे वही इसके दो दिन पहले क्रमशः 7 व परसों 9 पॉजिटिव आए थे लेकिन आज 27 पॉजिटिव मिल गए। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार कल और आज के मिलाकर रिपीट पॉजिटिव की संख्या 11 होने से उन्हें कुल नए पॉजिटिव संख्या में शामिल नहीं किया जा रहा है।अभी तक इंदौर में कुल 4414 के सेम्पल की जांच की गई हैं। आज पूर्ण स्व5होने पर 5 और अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए। इन्हें मिलाकर कुल 77 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।