
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप ज़ूम पर फिर हैकर्स ने अटैक किया है.
साइबर क्रिमिनल्स क्लास या कॉलेज सेशन के दौरान हैकिंग के ज़रिए इस पर आपत्तिजनक कंटेंट तक पोस्ट कर रहे हैं…ऐसा ही मामला 10वीं क्लास के ऑनलाइन सेशन में हुआ है….
ऐसा ही ज़ूम ऐप पर पॉर्न फिल्म से जुड़ा ताजा मामला सामने आया है. चंडीगढ़ के एक स्कूल में जूम ऐप के ज़रिए पढ़ाई होने वाली थी. 10वीं के 45 स्टूडेंट्स वाली क्लास को टीचर साइंस पढ़ाने ही वाली थीं कि तभी स्टूडेंट्स की स्क्रीन पर पॉर्न फिल्म चलने लगी.
घटना 18 अप्रैल की है जब ज़ूम ऑनलाइन क्लास को हैक किया गया. क्लास शुरू करने की लिए टीचर कॉन्फ्रेंस को लॉक कर ऑडियो-विडियो क्वॉलिटी चेक कर रही थीं. सबकुछ चेक करने के बाद टीचर 10वीं के स्टूडेंट्स को रिप्रॉडक्शन चैप्टर पढ़ाना शुरू करने ही वाली थीं कि तभी स्टूडेंट्स के स्क्रीन पर पॉर्न फिल्म चलने लगी. शुरुआत के 5 मिनट तो टीचर को कुछ समझ में नहीं आया, उसके बाद इसको लेकर टीचर ने स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की.(ये भी पढ़ें-WhatsApp का बड़ा फीचर! सिर्फ 4 नहीं अब इतने लोगों के साथ कर सकते हैं Group Video Call)
एक्सपर्ट्स ने इस घटना को जूम बॉम्बिंग बताया है
स्कूल फिर मैनेजमेंट को लगा स्टूडेंट ने ऐसी हरकत जानबूझ कर की है, जिसके बात मैनेजमेंट ने उस स्टूडेंट से बात की जिसके स्क्रीन से पॉर्न फिल्म चलने लगी थी. स्टूडेंट ने आरोप को नकारते हुए कहा कि जब क्लास शुरू होने वाली थी तो उसके पिता उसी के साथ थे. स्कूल मैनेजमेंट ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. वहीं साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स ने इसे जूम बॉम्बिंग बताया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 12:29 PM IST