Jio के साथ डील करके facebook, टिकटॉक को कड़ी टक्कर दे सकता है.
फेसबुक जल्द शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप Lasso लाने की तैयारी में है. जियो के साथ इस डील के बाद फेसबुक को काफी फायदा हो सकता है, और Lasso इंडिया में इंटरनेट पर धूम मचा सकता है.
ऐप Annie की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में टिकटॉक के भारत में 30 करोड़ से ज़्यादा डाउनलोड पूरे हुए. बताया गया कि टिकटॉक के टोटल यूज़र्स में से 44% भारत के डाउनलोड नंबर हैं, जिसका मतलब ये हुआ कि भारतीयों को शॉर्ट फॉरमैट में वीडियो बनाना और देखना दोनों ही काफी पसंद है.
Reliance Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! लॉकडाउन तक मिलेगी कॉलिंग से जुड़ी ये खास सुविधा)
‘Lasso’ लाने की तैयारी में फेसबुकरिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों के इस क्रेज को देखकर फेसबुक भी जल्द शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप Lasso लाने की तैयारी में है, जिसका US मार्केट में 2019 में ऐलान किया जा चुका है. अब जियो के साथ इस डील के बाद फेसबुक को काफी फायदा हो सकता है और Lasso इंडिया में इंटरनेट पर धूम मचा सकता है. भारत ने 2019 में 40 करोड़ से ज़्यादा मासिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत किया, और उनमें से एक बड़े हिस्से की इंटरनेट की पहुंच Jio की वजह से हुई है.
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) और नीलसन की रिपोर्ट India Internet 2019 के मुताबिक लगभग 72 प्रतिशत – या लगभग 13 करोड़ 90 लाख- भारत के शहरी इंटरनेट उपयोगकर्ता प्रतिदिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. लगभग 10 करोड़ 90 लाख – या 57 प्रतिशत – ग्रामीण उपयोगकर्ता डिजिटल रूप से एक्टिव हैं.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp का बड़ा फीचर! सिर्फ 4 नहीं अब इतने लोगों के साथ कर सकते हैं Group Video Call)
शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की इस वृद्धि का श्रेय Jio की किफायती डेटा योजनाओं को दिया जा सकता है, जिसके कारण भारत में इंटरनेट की गहरी पैठ हुई है.
इसके अलावा 2019 की EY की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयो को दो चीजें बहुत पसंद है-सोशल मीडिया नेटवर्क पर विजिट करना और वीडियोज़ देखना. इसलिए फेसबुक के पास अब दर्शक और पहुंच दोनों हो सकते हैं.
(डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 1:41 PM IST