इंदौर मध्यप्रदेश 22 अप्रैल 2020
केंद्रीय दल ने देपालपुर विधानसभा का भ्रमण कर कोरोना वायरस से निपटने के लिये किये जा रहे प्रबंधों, जनहितैषी व्यवस्थाओं, लॉकडाउन के पालन, कोरेंटाइन सेंटरों आदि का निरीक्षण किया भारत सरकार द्वारा इंदौर जिलें के लिये गठित दल ने बुधवार अतिरिक्त मुख्य सचिव भारत सरकार अभिलक्ष्य लिखी के नेतृत्व में देपालपुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना वायरस से निपटने के लिये किये जा रहे प्रबंधों, जनहितैषी व्यवस्थाओं, लॉकडाउन के पालन की स्थिति, कोरेंटाइन सेंटरों आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर मनीष सिंह, आईजी विवेक शर्मा, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र सहित दल के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। दल ने हातोद व देपालपुर तहसील के कई गावों में विभिन्न स्थानों का दौरा किया हैं। केंद्रीय दल …